अलीगढ़, अगस्त 31 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद की टूटी सड़कें जानलेवा साबित हो रही हैं। शहर से लेकर देहात तक सड़कों की हालत खस्ता है। सड़क पर चलना सुरक्षित नहीं रह गया है। सड़कों के बड़े गड्ढे बारिश के बाद भरे नहीं गए। लोक निर्माण व नगर निगम की ओर से बनाई जाने वाली सड़कों की चार से पांच साल की गारंटी होती है। लेकिन यह कागजों में चल रही है। एक सड़क बनने के कितने दिन में टूट रही है इसको कोई नहीं देख रहा है। कमीशनखोरी के चक्कर में सड़कों की गुणवत्ता खराब हो रही है। यही कारण है कि पैच वर्क हो या फिर नई सड़कों का निर्माण एक बारिश भी नहीं झेल पा रहे हैं। ओजोन सिटी मार्ग पर 8वीं की छात्रा की सड़क टूटी होने के कारण जान चली गई। आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना व डूडा ने कराया था निर्माण लोक निर्माण विभाग से लेकर नगर निगम सड़को...