कानपुर, अगस्त 2 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता सरकारी स्कूलों के जर्जर भवन और वहां पढ़ने वाले बच्चों को राहत देने की मांग कांग्रेस ने की है। तिलक हाल में आयोजित बैठक में नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि कानपुर में सरकारी स्कूलों के भवनों की जर्जर हालत है। कभी भी बच्चों के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सरकार से तत्काल सुधार की मांग की गई। यहां हर प्रकाश अग्निहोत्री, प्रतिभा पाल, राजीव द्विवेदी, कृष्णदेव सिंह टिल्लू, शंकर दत्त मिश्रा, आसिफ इकबाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...