बगहा, नवम्बर 18 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। डीएम ने सभी विभागों से अधिकारियों से जर्जर और अनुपयुक्त सरकारी कार्यालयों, आवासों और भवनों की अद्यतन सूची अविलंब उपलब्ध कराने का आदेश दिया। ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से आगे की कार्रवाई की जा सकें। उन्होंने कहा कि लंबे समय से अनुपयोगी भवनों की स्थिति स्पष्ट करना आवश्यक है। ताकि या तो उनके पुनर्वास या अन्य वैकल्पिक उपयोग पर निर्णय लिया जा सकें।इसके साथ ही डीएम ने कार्यालय अनुशासन, जनहित सेवाओं एवं विभागीय योजनाओं की निरंतर निगरानी से जुड़े अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए।इस अवसर पर अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डीएम धर्मेन्द्र कुमार न...