कटिहार, दिसम्बर 13 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा जाने वाली पीसीसी सड़क की जर्जर अवस्था तथा सड़क मरम्मत को लेकर डंडखोरा प्रखंड सह अंचल मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क के मोड़ पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन के साथ-साथ चेतावनी देते हुए कहा अगर शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा। प्रदर्शन कर रहे स्थानीय ग्रामीण मंजूर आलम,, मोहम्मद इजराइल, मुमताज़ आलम सफीक अंसारी किरण देवी अफसाना खातून,मयमुल खातुन ने बताया कि लगभग 12- 13 वर्ष पूर्व पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ था तब से लेकर आज तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, जिससे रोज आने वाले गंभीर बीमारी से ग्रस्त रोगी, गर्भवती महिलाएं बच्चे एव...