मधेपुरा, दिसम्बर 17 -- आलमनगर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सोनवर्षा से मधेली दियरा तक जाने वाली आरडब्लूडी सड़क सालों से बदहाल बना हुआ है जो राजगीरों के लिए कष्टकारी बन चुका है। सड़क निर्माण कर आवाजाही को सुलभ बनाने के लिए सरकार की नियति के बावजूद अधिकारी बेफिक्र बने हैं। जिसका खामियाजा हर रोज राहगीरों को भुगतना पड़ता है। जबकि इस सड़क बनने से मधेली होते हुए अनुमंडल मुख्यालय जाने का सरल व सुलभ सफर बन जाएगा। बावजूद अधिकारी उदासीन बने हैं। जिसमें स्थानीय विधायक की भी उदासीनता शामिल बताया जा रहा है। इतना हीं नहीं प्रखंड क्षेत्र में करीब दो दर्जन आरडब्लूडी सड़क की बदहाली से हर रोज आवाजाही में हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं। जिसमें गर्भवती महिला, बीमार व्यक्ति, स्कूली बच्चे, सरकारी कर्मी आदि जर्जर और खतरनाक सड़कों से आवाजाही करने में हमेशा कष्टों...