गाजीपुर, अगस्त 23 -- गाजीपुर, संवादाता। शहर की सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। हालत यह है कि सिंचाई विभाग चौराहे से विकास भवन जाने वाले मार्ग पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि लोग उसमें गिरकर घायल हो रहे हैं। शनिवार को इस मार्ग पर सवारियों से भरा एक टोटो गड्ढे में जाकर पलट गया। उस पर बैठे लोगों को चोटें भी आईं। यह हाल तब है जब यह प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग से मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पीजी कॉलेज, सहजानंद पीजी कॉलेज और विकास भवन लोग जाते हैं। यही नहीं इस मार्ग पर कई स्कूल, निजी अस्पताल और मॉल है। शाम के समय सिंचाई विभाग चौराहे पर स्ट्रीट फूड का बाजार लगता है जहां पर बड़ी संख्या में लोग जाते हैं। बावजूद इसके प्रशासन मार्ग की मरम्मत नहीं करा रहा है। इसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। इसके अलावा लंका से कचहरी जाने वाला मार्ग भी जर्जर है। जिसपर टोटो पलटने...