सीवान, सितम्बर 30 -- मैरवा, संवाददाता। नगर के मझौली चौक पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। जर्जर नेशनल हाईवे पर तेल से भरा टैंकर असंतुलित होकर सड़क किनारे खुले नाले में पलट गया। गनीमत रही कि टैंकर मकान से कुछ दूरी पर गिरा। घटना के बाद नगर में दिनभर जाम की स्थिति रही। यूपी जाने वाले वाहनों के साथ रेलवे स्टेशन व थाना पहुंचने वाले लोग घंटों फंसे रहे। जानकारी के अनुसार गुठनी मोड़ से रामपुर तक एनएच लंबे समय से बदहाल है। चार दिन पहले सड़क धंसने से हादसे की आशंका जताई गई थी। बावजूद इसके विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। पिछले वर्ष मरम्मत पर 94 लाख रुपये खर्च हुए थे, लेकिन कुछ महीनों में ही सड़क जर्जर हो गई। देर शाम तक क्रेन लाने के बावजूद टैंकर को सड़क से हटाया नहीं जा सका। स्थानीय लोगों ने एनएच विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाया। इधर, सड़क के नये...