सुल्तानपुर, जुलाई 3 -- करौंदीकला। ढकवा-सूरापुर संपर्क मार्ग से डढ़वा खालिसपुर होते हुए फिरिहरी बाजार जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाने से राहगीरों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ता है। लगभग आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली उक्त संपर्क मार्ग के पूरी तरह टूट जाने वह गड्ढों में तब्दील हो जाने से आएदिन साइकिल सवार व गिरकर चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्र के अंतिम मिश्र, हरिराम यादव, प्रदीप झा, रामनैन यादव, राम तीरथ यादव, दीपेश सिंह आदि ने संपर्क मार्ग के मरम्मत की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...