देवरिया, मई 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। बैरौना क्षेत्र के देवरिया दुबे निवासी अमित दूबे व अरविंद उपाध्याय ने बुधवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर सोनूघाट से बरहज तक और अखनपुरा तक जाने वाली जर्जर सड़क का नव निर्माण कराने की मांग की। इसमें कहा कि इस मार्ग से हजारों लोगों का आवागमन होता है, लेकिन सड़क जर्जर होने से लोगों को काफी दिक्कतों का समना करना पड़ रहा है। उन्होंने सड़क का शीघ्र निर्माण कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...