पूर्णिया, नवम्बर 20 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ बाजार का मुख्य सड़क जो ओवरब्रिज से पश्चिम की ओर जाती है कई जगहों पर जर्जर है। वर्षा होने पर सड़क पर पानी का जमाव हो जाता है। आने जाने वाले राहगीरों को यह नहीं पता चल पाता कि सड़क कहां है और गड्ढा कहां। जिसके कारण बराबर दुर्घटना होती रहती है। मोटरसाइकिल चालक भी बराबर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं तथा टोटो- टेंपो चालक असंतुलित होकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। एक तो बाजार की सड़कों का चौड़ाई कम है। साथ-साथ दुकानदारों द्वारा भी सड़क किनारे अतिक्रमण कर लिए जाने से सड़क की चौड़ाई और सिकुड़ते जा रही है। जगह की कमी के कारण मोटरसाइकिल चालक भी वाहन सड़क के किनारे खड़ा कर देते हैं। स्थानीय लोगों में मोहम्मद मुस्तकीम, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, दुर्गेश कुमार ,कैलाश कुमार,‌ मोहम्मद हाशिम , महेंद्...