बहराइच, अगस्त 12 -- तेजवापुर संवाददाता। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत वर्ष लगभग वर्ष 2001 में ब्लाक तेजवापुर के बंजारी मोड़ के शेखदहीर से वैदपुरवा जाने वाला मार्ग एकदम ध्वस्त हो चुकी है। बड़े - बड़े गड्ढे हो गये और जलभराव की समस्या बनी हुई है। शिक्षक, बच्चे समेत राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर लगभग दस हजार से अधिक के आबादी के लोग आते जाते रहते हैं। स्थानीय नान्हू, लल्लन , रमजान अली,इशमत, बादशाह, विनोद समेत अन्य लोगों का कहना है कि जब लगभग वर्ष 2001 में पक्की सड़क बनाई गई थी। जो इस समय पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जिसमें लगभग सैकड़ों बड़े-बड़े गड्ढे भी है, जिसमें जलभराव की समस्या बनी हुई है। यह मार्ग बंजारी मोड के शेखदहीर से वैदपुरवा तक आती है। जिसकी दूरी लगभग तीन किलोमीटर से अधिक है। दो ...