सहरसा, नवम्बर 11 -- सहरसा। शहर का नया बाजार क्षेत्र इन दिनों जर्जर सड़कों की समस्या से जूझ रहा है। जगह - जगह टूटे और गड्ढों से भरे रास्तों के कारण स्थानीय लोगों व राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बरसात में इन सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन जाती है, जिससे आवागमन और भी कठिन हो जाता है। नया बाजार क्षेत्र सहरसा का प्रमुख चिकित्सा केंद्र माना जाता है। यहां शहर के साथ - साथ ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। खराब सड़कों के कारण एंबुलेंस और मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में दिक्कत होती है। स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से शीघ्र सड़क मरम्मत कराने की मांग की है ताकि आमजन व मरीजों को राहत मिल सके। लोगो का कहना है कि लंबे समय से इस समस्या पर ध्यान न दिया जाना दुखद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...