रांची, जुलाई 3 -- रांची, संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में गुरुवार को रांची की सड़कों की जर्जर हालत के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। इसमें सरकार ने डालसा की रिपोर्ट पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। इस पर अगली सुनवाई के लिए 23 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई। गुरुवार को सुनवाई के दौरान अधिवक्ता शुभम कटारूका ने अदालत को बताया कि इस बार की बारिश में राजधानी रांची के कई सड़कों पर जल जमाव हो गया है। सेवा सदन और तपोवन मंदिर जाने वाली सड़क पर तालाब नजर आ रही थी। सेवा सदन अस्पताल और मूकबधिर स्कूल में पानी घुस गया। ऐसे में लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। इसलिए शीघ्र ही राज्य सरकार और रांची नगर निगम को इस पर ध्यान देकर उचित व्यवस्था कराना चाहिए ताकि लोगों की जानमाल की क्षति न हो...