मैनपुरी, अगस्त 14 -- कस्बा में एक दर्जन से अधिक बिजली पोल जर्जर हो चुके हैं। कई पोल नीचे से खोखले हो चुके हैं। कस्बावासियों ने बताया कि बिजली पोल हटवाने को लेकर विभाग को अवगत कराया गया लेकिन जर्जर पोल नहीं हटाए गए। जर्जर पोलों से हादसे की संभावना बनी हुई है। कस्बा व क्षेत्र में बिजली का नवीनीकरण भी हो चुका है। नए बिजली पोल लगाए जा चुके हैं लेकिन विभाग द्वारा बाईपास मार्ग, एमाहसननगर रोड, मैन मार्केट में पुराने व जर्जर बिजली पोलों को बदला नहीं गया है। वहीं सड़क के किनारे जर्जर पोल से अनहोनी की आशंका बनी हुई है। कस्बा निवासी व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, आशीष गुप्ता, उरवीर सिंह, धर्मेंद्र, छविराम, सिंटू, राजू वर्मा, सौरभ तिवारी, मयंक मिश्रा ने बिजली विभाग के अधिकारियों से जर्जर हो चुके बिजली पोल को हटाने की मांग की, जिससे अनहोनी ...