रामपुर, सितम्बर 20 -- तराई किसान यूनियन ने जर्जर विद्युत लाइनों को बदलवाने आदि समस्याओं को लेकर शुक्रवार को तहसील में प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। कार्यकर्ता संगठन के राष्ट्रीयध्यक्ष तेजेंद्र सिंह विर्क तथा मंडल उपाध्यक्ष नदीम यार खां के नेतृत्व में तहसील भवन पहुंच गए। यहां उन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। बाद में एक शिष्ट मंडल ने एसडीएम अरुण कुमार को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निदान कराने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि कहा कि आगामी रबी की फसल को देखते हुए किसानों को खाद की आवश्यकता पूर्ति की उचित व्यवस्था की जाएं। गांव सिसौना में जर्जर मार्गों की मरम्मत कराने, आढ़तियों द्वारा किसानों को भुगतान करते समय डेढ़ प्रतिशत की कटौती की जाती है। जिसे बंद क...