पूर्णिया, जुलाई 21 -- केनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत चम्पानगर से सटे मसुरिया पूर्व में जलजमाव के कारण जर्जर रोड पर वाहन के पलट रहे हैं। मालूम हो कि यह सड़क केनगर से कचहरी बलुआ तक जाती है। इस जर्जर सड़क पर रविवार को आधा दर्जन करीब टोटो पलटा,जिसपर सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी घायल हुए व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्बारा उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया। ज्ञात हो की बीते शुक्रवार की सुबह भी ट्रैक्टर और लोडेड मक्का से भरी ट्रॉली पलट गयी थी। इसमें ट्रैक्टर चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उक्त समस्या को लेकर जगदीश प्र0 यादव,कन्हैया लाल यादव,बबन विश्वास,जितेन्द्र कामत,श्यामानंद यादव,ललन यादव,रमण यादव आदि ने कहा कि सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी है। लगातार छोटे छोटे वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहें ह...