आगरा, सितम्बर 10 -- केंद्रीय हिंदी संस्थान के निकट सड़क किनारे बने पुराने और जर्जर हो चुके यूरिनल को आखिरकार नगर निगम प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर निर्माण विभाग ने बुधवार को यह कार्रवाई की। स्थानीय लोगों ने लंबे समय से इसकी खराब हालत को लेकर शिकायतें की थीं। यूरिनल की दीवारें टूटी हुई थीं और गंदगी फैलने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने तत्काल निरीक्षण कराया और निर्माण विभाग को इसे ध्वस्त करने के आदेश दिए। स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें बदबू और गंदगी से राहत मिलेगी। निगम अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यहां पर नया और आधुनिक शौचालय निर्माण की योजना भी बनाई जाएगी, ताकि राहगीरों को सुविधा ...