बदायूं, जून 21 -- एमएलसी वागीश पाठक ने जनपद में एक नई पहल की शुरुआत की है। जिसके तहत वह जिले भर के जर्जर एवं क्षतिग्रस्त यात्री शेड की अपने व्यक्तिगत खर्चे से मरम्मत करा रहे हैं। अब तक वह 10 से ज्यादा यात्री शेड का कायाकल्प करा चुके हैं। एमएलसी ने कहा कि यह पहल निरंतर जारी रहेगी। हमारी टीम लगातार क्षेत्र में घूम रही है और जो समस्याएं सामने आ रही हैं उनका निस्तारण करने का भी प्रयास किया जा रहा है। सोशल मीडिया एवं टीम के माध्यम से जानकारियों पर संज्ञान लिया जा रहा है। सहसवान विधानसभा के गांव करियामई को जाने वाले जर्जर रोड पर जल्द काम कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...