रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एसबीएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के यूओयू अध्ययन केंद्र में शुक्रवार को निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम हुआ। इसमें लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह आयोजन अगले दो दिन तक जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने कहा, ज्ञान ही व्यक्ति और समाज के निर्माण का सबसे मजबूत आधार है। इस पहल के माध्यम से छात्रों को अध्ययन का अवसर मिल रहा है। जो सीखने की संस्कृति को मजबूत करने में सहायक है। यूओयू केंद्र समन्वयक प्रो. मनोज कुमार पांडेय ने कहा, हमारा उद्देश्य शिक्षा को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। वितरित की गई पुस्तकें विशेष रूप से छात्रों के अध्ययन में मददगार होंगी। चीफ प्रॉक्टर प्रो. सर्वजीत सिंह, डॉ. अपर्णा सिंह, डॉ. प्रमोद जोशी, नीरज राणा, दीपांकर, छात्रसंघ अध्यक्ष रजत सिंह बिष्ट, सचि...