गढ़वा, सितम्बर 11 -- मझिआंव। प्रखंड परिसर में स्थित लगभग 50 वर्ष पुराने जर्जर प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के निर्देशानुसार बुधवार से जेसीबी से तोड़ने का काम का शुरू किया गया। बीडीओ ने कनक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर वर्षों पुरानी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का जर्जर भवन को गिराया जा रहा है। गुरुवार को भी यह काम जारी रहेगा। मौके पर सीओ प्रमोद कुमार, राहुल कुमार, अंचल नाजिर प्रेम शंकर पाठक, प्रखंड नाजिर जितेंद्र कुमार सिंह सहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...