रायबरेली, अगस्त 30 -- जगतपुर। ब्लॉक परिसर में बने कर्मचारियों के पांच अवासीय भवन जर्जर हो गए हैं। छत से पानी टपकता है, प्लास्टर दीवारों से झर गया है। यह किसी भी समय ढह सकते हैं। इसकी रिपोर्ट भी पूर्व खंड विकास अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को दे दिया था। उच्चाधिकारियों ने इन आवासों का टेक्नीशियन द्वारा जांच करवाया कर रिपोर्ट भी भेज दी थी। इसके बाद भी इनकी मरम्मत के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...