कटिहार, मई 28 -- कटिहार केबी झा कॉलेज का भवन जर्जर हो गया। जर्जर भवन में ही पढ़ाई और परीक्षा का आयोजन हो रहा है। बीते एक माह से विभिन्न छात्र संगठनों ने कॉलेज की अव्यवस्था को लेकर सवाल उठाया। इस बीच परीक्षा के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय से आए अधिकारियों का घेराव कर उन्हें कॉलेज की स्थिति से अवगत कराया था। इसके अलावे प्रशासनिक स्तर पर छात्र संगठन के द्वारा बार-बार कॉलेज के जर्जर भवन और कमरे की मरम्मत की मांग उठती रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा केबी झा कॉलेज के प्रधानाचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से मांग किया गया कि कॉलेज में क्लास रूम की जर्जर स्थिति को देखते हुए उसकी मरम्मत जल्द से जल्द कराया जाए। साथ ही उसकी रंगा...