मधुबनी, जून 17 -- राजनगर, एक प्रतिनिधि। राजनगर में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। प्रमुख सुलेखा देवी की अध्यक्षता व उपप्रमुख गोपाल प्रसाद धिरासारिया के संचालन में आायोजित बैठक मे बारी-बारी से विभागों की समीक्षा की गई। प्रखंड कार्यालय के समीक्षा क्रम में मुखिया राजेश भंडारी ने पंचायत समिति क्षेत्रों में योजना कार्यान्वयन के लिए वितरण हुए राशि की सूची सदन के पटल पर उपलब्ध नही होने पर नाराजगी जताई। एवं कार्यपालक पदाधिकारी पर सदस्यों को गुमराह करने का आरोप लगाया। पंसस नवीन सिंह ने गोसाईटोल में जर्जर हुए बिजली के तार व पोल को बदलकर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने का मुद्दा उठाया। सिमरी मुखिया संतोष पासवान ने पीएम आवास के द्वितीय किस्त का भुगतान रोककर लाभुकों के बेबजह परेशान करने का मुद्दा सदन में उठाया। जिस पर मुखिया राजेश भं...