देवरिया, दिसम्बर 22 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। उपनगर के गांधी मार्केट सहित कई इलाकों में बिजली के खंभे जर्जर अवस्था में हैं। अस्पताल गेट के समीप एक खंभा जर्जर तो दूसरा टूट कर तिरछा खड़ा है। इन खंभों से लटकते तारों के बीच से लोगों की आवाजाही होती है, जिससे किसी बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोग इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं। समाजसेवी साहू विशाल कुमार गुप्ता ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल और विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक विद्युत विभाग द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया है। एसडीओ मनीष यादव ने बताया कि यह मामला संज्ञान में है जल्द ही जर्जर पोल को बदला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...