मिर्जापुर, दिसम्बर 10 -- मिर्जापुर। नगर के रूखड़घाट मोहल्ले में लगा बिजली का पोल जर्जर हो गया है। यह कभी भी गिर सकता है। मोहल्ले के डा. शाहनवाज आलाम ने अधिशासी अभियंता को सौंपे पत्रक में जर्जर पोल तत्काल बदलवाने की मांग की है। उन्होंने सौंपे पत्रक में लिखा है कि यह पोल बीते एक साल से सड़ जाने से झुक गया है। इसी पोल में स्ट्रीट लाइट भी लगाई गयी है। बीते एक वर्ष से वह भी खराब हो गई है। उन्होने जर्जर बिजली के पोल को तत्काल बदलवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...