मुरादाबाद, अक्टूबर 28 -- क्षेत्र में अनेक स्थानों पर ढीले बिजली तार खतरा बने हुए हैं, शिकायतों के बावजूद महकमा सुधार करने को तैयार नहीं है उल्टे शिकायतकर्ता पर ही खर्चा करने को कहते हैं। नगर में सीएचसी मार्ग पर सड़क में हाईटेंशन बिजली खंभा लगा हुआ है जो हर समय राहगीरों के लिए खतरा है, इसकी शिकायत जनहित में व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन ने की थी तो बिजली महकमा कहता है कि इसको शिफ्ट करने का खर्चा उपभोक्ता को ही जमा करना होगा। विभाग का नियम है कि शिकायतकर्ता से ही खर्च जमा कराया जाए । अबूपुरा खुर्द के कृषक दुष्यंत चौहान का कहना है ढीले बिजली तारों की चिंगारी से दो साल उनकी फसल जल रही है ,तमाम प्रार्थना पत्र उन्होंने अधिकारियों को दिए ,परंतु सुनने को तैयार नहीं है। तेरह अक्तूबर को अबूपुरा खुर्द गांव के कृषक हरज्ञान सिंह हाई टेंशन करंट लगने...