कौशाम्बी, मई 24 -- पिपरी थाने के नगर पंचायत चायल में शुक्रवार दोपहर जजर्र बारजा भरभराकर गिर गया। हादसे में दुकान मालिक बाप-बेटे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने भागकर उन्हें इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उन्हें घर भेज दिया। कस्बा चायल निवासी ज्ञान ने किराये के कमरे में तिराहे पर चाय पान की दुकान खोल रखी है। उसी के बगल में लवकुश ने मिठाई की दुकान खोल रखी है। शुक्रवार दोपहर ज्ञान के दुकान का जर्जर बारजा भरभराकर गिर गया। हादसे में लवकुश और उसका बेटा अजय मामूली रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को पास के निजी अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...