कुशीनगर, जुलाई 11 -- कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के गोबरही चौराहे पर ढाई दशक पूर्व लगा हाई मास्ट लाईट का पोल जर्जर हो गया है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। गोबरही चौराहे पर लगा हाई मास्ट लाईट काफी दिनों से खराब होने के कारण जलता नहीं है। वहीं इसका पोल पूरी तरह से जर्जर हो गया है, जो हवा चलने पर हिलता रहता है। इसको लेकर लोगों ने कई बार विद्युत विभाग को अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों में इसको लेकर हादसा होने का भय बना हुआ है। लोगों ने विद्युत विभाग से इस जर्जर पोल शीघ्र बदलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...