गिरडीह, सितम्बर 22 -- ्रदेवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के गुनियाथर पंचायत अन्तर्गत धावाटांड़ गांव में लगाया गया बिजली का तार व पोल जर्जर अवस्था में हो गया है। जिसमें धावाटांड़ समेत आसपास के गांवों में बिजली करंट के चपेट में आने से हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध लोगों ने रविवार को बताया कि करीब 15 साल पूर्व देवरी समेत सुदुरवरती इलाकों में राजीव गांधी ग्रामीण विधुतीकरण योजना के तहत बिजली का पोल व तार लगाकर गांवों में विद्युत मुहैया करवाई गई थी। उक्त पोल तार का 15 साल से मेंटनेंस नहीं हो पाया है। जिससे कई किलोमीटर तक पोल व तार पुरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका लगी रहती है। इस संबंध में दशरथ यादव, श्याम सुंदर यादव, अरुण यादव, नागेश्वर यादव, रूपेश यादव, ब्रह्मदेव यादव, प्रकाश या...