नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन में जर्जर बिजली के पोल इन दोनों लोगों की परेशानी बढ़ा रहे है। जर्जर पोल के गिरने का डर लोगों को सता रहा है। जिसके वजह से लोगों को अन्य वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है। बीते दिनों इलाके में जर्जर पोल को बदलने का कार्य किया गया था। लेकिन अभी भी इलाके में कई जगह जर्जर पोल है। लोगों का आरोप है कि विद्युत निगम को कई बार शिकायत करने के बाद भी पोल को ना तो बदला गया है और ना ही मरम्मत कराई गयी है। स्थानीय निवासी जुगल किशोर ने बताया कि जर्जर पोल पर अधिक भार होने के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इसकी शिकायत की गई है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। विद्युत निगम जोन तीन मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच कर पोल को बदलवाने या मरम्मत कराने का कार्य किया जाएगा। ...