अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के कई इलाकों में जर्जर और झुके हुए विद्युत पोल लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। शिकायतें लगातार हो रही हैं पर, इनके निस्तारण में विद्युत विभाग की चाल बेहद धीमी है। क्वार्सी क्षेत्र की गणेश धाम कॉलोनी में बीते छह महीनों से एक विद्युत पोल एक ओर झुका हुआ खड़ा है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि कई बार विभाग को शिकायत दी जा चुकी है। नया पोल आ भी चुका है, लेकिन कर्मचारी उसे लगाने नहीं पहुंचे हैं। बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति में यह झुका हुआ पोल और लटके तार किसी दिन जानलेवा हादसे को दावत दे सकते हैं। उधर, सासनीगेट क्षेत्र के पला रोड स्थित कृष्णा विहार में वर्षों से नए पोल लगाने की मांग हो रही है ताकि बिजली के तार लटके न रहें। लेकिन विभागीय अनदेखी के चलते अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय...