अलीगढ़, अगस्त 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के कई इलाकों में जर्जर विद्युत पोल और झूलते तार लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। मानसून में यह स्थिति और भी खतरनाक हो गई है। हर रोज मोहल्लों से बिजली खंभों की हालत और लटकते तारों को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। बिजली की अघोषित कटौती भी समस्या बढ़ा रही है। शिकायतों के निस्तारण में विभाग की चाल धीमी है। संकरी गलियों में लोग झूलते तारों के नीचे से होकर गुजरने को मजबूत हैं। कहीं खंभे टेढ़े हैं तो कहीं तार मकानों की छतों को छूते नजर आते हैं। कई स्थानों पर लोग खुद लकड़ी या बांस का सहारा लेकर तारों को ऊपर उठाते हैं ताकि, आने-जाने में दिक्कत न हो। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। विभाग की लापरवाही के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों...