नोएडा, मार्च 19 -- नोएडा। सेक्टर-82 के पॉकेट-सात में बिजली के मीटर पैनल जर्जर अवस्था में है। इससे कभी भी हादसा होता है। विद्युत निगम के अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। कोई हादसा होने के बाद ही संबंधित विभाग के अधिकारियों की तंद्रा टूटेगी। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे और महासचिव बंटी सिंह ने बताया कि कई बार पत्राचार करने के बाद थोड़ा बहुत काम शुरू होता है, फिर आधे अधूरे में रुक जाता है। पार्क और गलियों के केबल को अंडर ग्राउंड ट्रांसफार्मर के पास लगे चेंज ओवर साथ ही पार्कों में गले हुए पैनल बॉक्स और मीटर पैनल बॉक्स बहुत सारे काम हुए हैं, लेकिन पूर्ण रूप से नहीं हुए हैं। आधे अधूरे काम होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। विद्युत निगम से अधिकारियों से मांग है कि लंबित कार्य को पूरा किया जाए।

हिंद...