मधेपुरा, फरवरी 27 -- घैलाढ़ संवाद सूत्र। बैजनाथपुर से लिटियाही जाने वाली सड़क में घैलाढ बाजार के नहर में बना पुल राहगीरों के लिए खतरनाक बन चुका है। इस पुल के दोनों साइड रेलिग नहीं रहने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस पुल से कई गांव के हजारों लोगों की हर दिन आवाजाही बनी रहती है। खासकर भारी वाहनों के चालक इस पुल से सुरक्षित आवाजाही करने के दौरान डरे सहमे रहते हैं। मालूम हो कि यह पुल बैजनाथपुर से पथरहा, घैलाढ़, गम्हरिया होकर लिटियाही जाने का मुख्य मार्ग है। पुल के दोनों किनारे रेलिंग नहीं रहने से आमलोगों के अलावे गाय, भैंस, बकरी सहित अन्य मवेशी गिरकर जख्मी हो रहे हैं। सबसे अधिक खतरा अंधेरी रात में पुल गुजरने के दौरान बना रहता है। बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारी और विभाग लापरवाह बना हुआ है। पुल निर्माण लगभग 50 साल पहले बनाया गया था। पुल ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.