गौरीगंज, जनवरी 15 -- जगदीशपुर। औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के अंतर्गत सेक्टर 13 व 14 को जोड़ने के लिए लगभग 50 वर्ष पूर्व लोहिया पुल का निर्माण कराया गया था। वर्तमान में यह पुल जर्जर हो चुका है। पुल संकरा होने के कारण इस पर एक साथ दो चार पहिया वाहन नहीं निकल पाते। जिससे फैक्ट्रियों से तैयार उत्पाद ले जाने व कच्चा माल लाने के लिए 4-5 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। यूपीसीडा निर्माण खंड छह के सिवल प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि नए चौड़े पुल के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...