महोबा, दिसम्बर 21 -- महोबा, संवाददाता। सात गांवों को जोड़ने वाली सड़क में पुलिया क्षतिग्रस्त होने से हादसों का खतरा बढ़ गया है। लोग लंबे समय से सड़क मरम्मत की मांग उठा रहे है। लोगों की समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है। टूटी पुलिया से लोग खतरा उठाकर गुजरने को मजबूर हो रहे है। मुख्यालय से चंद्रपुरा, बनियातला, महानपुरा, मझलवारा, रैपुरा, पलका आदि को जाने वाली सड़क में टूटी पुलिया हादसा की आहट दे रही है। बनियातला गांव के पास पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। इस सड़क से दिन भर लोग गुजरते है। बनियातला के संतोष कुमार, शिवनंदन और महेश आदि का कहना है कि कई बार पुलिया मरम्मत की मांग की जा चुकी है। पूर्वमें लोगों की मांग पर पुलिया की मरम्मत के नाम पर मिट्टी फिलिंग का काम कराया गया था। इन दिनों रबी की फसलों के लिए नहरों के चलने पर पुलिया के आस पास कटान बढ़ता जा ...