गाजीपुर, मई 5 -- जमानियां। तहसील मुख्यालय परिसर स्थित पुरानी जर्जर पानी टंकी से हमेशा गिरने का भय बना रहता है। इस टंकी पुराना होने के कारण जगह-जगह दरारें पड़ गई है। इसके बाद भी तहसील प्रशासनिक अधिकारी जर्जर पानी टंकी को गिरने के लिए तैयार नहीं दिख रहा है। व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, भाजपा कार्यकर्ता नारायण दास चौरसिया, अंजनी गुप्ता, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सतीश जायसवाल आदि लोगों ने बताया कि पुरानी जर्जर पानी की टंकी का उपयोग नहीं किया जाता। ऐसे में जर्जर बनी हुई पानी टंकी तेज आंधी भरी बारिश या हवा के दवाब में गिर सकता है। इस लिए निष्क्रिय हो चुकी पुरानी जर्जर पानी टंकी को तहसील प्रशासन जिम्मेदार होगी। इस संबंध में तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने बताया कि जर्जर पानी टंकी को गिराने के लिए या फिर उस स्थान से हटाने के लिए ज...