देहरादून, अप्रैल 25 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। आरकेडिया ग्राम सभा की पूर्व उप प्रधान गीता बिष्ट ने गोरखपुर जीआरसी भवन के बिलिंग सेन्टर के मुख्य गेट के समीप स्थित जर्जर पानी की टंकी से हादसे का अंदेशा जताया है। उन्होंने बताया कि इस पुरानी टंकी का पलस्तर मलबे के रुप में आए दिन गिर रहा है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने पेयजल निगम के अधिकारियों को इसकी लिखित सूचना दी है। जिस पर अधिकारियों ने टंकी को ध्वस्त करने का आश्वासन भी दिया। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बिलिंग सेंटर में आने वाले उपभोक्ता धूप से बचने के लिए इसके नीचे खड़े होते हैं और गाड़ी भी खड़ी कर रहे हैं। जिससे इन उपभोक्ताओं के साथ दुर्घटना हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...