मऊ, अगस्त 5 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के छिछोर करौंदी ग्राम पंचायत में सोमवार भोर में भूसा निकालते समय जर्जर दीवार ढहकर गिरने से मलवे में दबकर सास की मौत हो गई, जबकि बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बहू का उपचार अस्पताल में चल रहा है। थाना क्षेत्र अंतर्गत छिछोर करौंदी ग्राम पंचायत निवासी 58 वर्षीय सदीना पत्नी लाल मोहम्मद और उसकी 28 वर्षीय बहू हसीना पत्नी तबारक सोमवार की सुबह लगभग छह बजे भींगा हुआ भूसा हटा रही थी। इसी दौरान अचानक बारिश के कारण जर्जर दीवार सीलन से कमजोर होकर भरभरा कर गिर गई। जर्जर दीवार के मलवे में सास-बहू दोनों दब गईं। इस बीच दीवार गिरने के तेज धमाके की आवाज सुनकर काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सास-बहू को मलवे से बाहर निकालकर उपचार के लिए बलिया जिले के भीमपुरा स्थित एक निजी अस्पताल म...