जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- किंजर , एक संवाददाता । किंजर ग्राम स्थित नया पमरिया पट्टी वार्ड नंबर 14 में कवर विद्युत तार के जर्जर हो जाने के कारण किंजर बाजार विद्युत ट्रांसफार्मर के दक्षिण स्थित मोहल्ले में लगभग 50 घरों में परेशानी हो रही है। उपभोक्ता इनताफ आलम सिराजुद्दीन मियां, जुबेर मियां, असलम मियां आदि विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि पोल पर लगा डीपी बॉक्स काफी दिनों से जला हुआ है। तार जहां-तहां शॉट मारे हुए हैं जिसके चलते बराबर दो-तीन दिन के बाद विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है। हम लोग प्राइवेट मिस्त्री से पैसा देकर बनवाते हैं फिर भी बिजली नहीं सुधर रही है। इस इलाके में नया तार और बॉक्स बदलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...