गौरीगंज, अक्टूबर 9 -- शुकुलबाजार। संवाददाता ग्राम पंचायत तेंदुआ में बिजली व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग एवं जिलाधिकारी को पत्र भेजकर ग्राम पंचायत के पुराने व जर्जर तार व खंभा बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि तार टूटने और फाल्ट होने के कारण आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहती है और सुरक्षा को खतरा है। इस पर जेई सद्दाम हुसैन ने बताया कि हम क्षेत्र में तारों की स्थिति से अवगत हैं। जल्द निरीक्षण कराकर नये तार लगाने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन कार्य में समय लग सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...