सहारनपुर, अप्रैल 30 -- देवबंद भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने जर्जर हाईटेंशन लाइन को बदलवाने की मांग को लेकर देवबंद-बरला मार्ग स्थित एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान एक्सईएन को दिए ज्ञापन में समस्या का एक सप्ताह में समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। किसानों ने बताया कि गांव नैनसोब में (तांशीपुर फिटर) हाईटेंशन लाईन जर्जर हालत में है। जिस कारण गांव की बिजली आएं दिन बाधित होती रहती है। कहा कि पिछले दो दिन से तो खेतों की बिजली भी गुल है। जिस कारण फसलों की सिंचाई नहीं होने से किसानों को नुकसान हो रहा है। बताया कि अवर अभियंता व एसडीओ नागल को सूचना देने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। किसानों ने चेतावनी दी यदि एक सप्ताह के अंदर उक्त समस्या का समाधान नहीं हुआ तो यूनियन एक्सईएन कार्यालय पर अनिश्चितकालीन ...