श्रावस्ती, जून 22 -- श्रावस्ती। सिरसिया विकास क्षेत्र के पंडितपुरवा निवासी दीपक कुमार शुक्ला समेत एक दर्जन लोगों ने अधिशासी अभियंता श्रावस्ती को पत्र देकर गांव की जर्जर एलटी के तार बदलवाने की मांग की है। लोगों ने बताया है कि उनके गांव को विद्युत उपकेन्द्र घोलिया से बिजली आपूर्ति मिलती है। गांव में लगे एलटी के तार बेहद जर्जर हो गए हैं। तर आए दिन टूटकर गिरते रहते हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने एलटी तार को बदलवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...