कौशाम्बी, अगस्त 17 -- नरसिंहपुर कछुवा विद्युत उपकेंद्र के लोंहदा गांव में खींचा गया विद्युत तार जर्जर हो गया है। विद्युत तार नजदीक से लटक रहा है। इसकी लोगों ने शिकायत की। तार तो नहीं टाइट कराया गया, बल्कि लाइनमैन ने लोगों का कनेक्शन जरूर काट दिया। इससे लोगों में आक्रोश है। लोंहदा गांव में खींचा गया विद्युत तार जर्जर हो गया है। यह तार लटक कर काफी नीचे आ गया है। इसकी शिकायत लोगों ने विद्युत उपकेंद्र के जेई से की थी। शिकायत का परिणाम यह रहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ, बल्कि लोगों का कनेक्शन लाइनमैन ने काट दिया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि 10 दिन से गांव में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कनेक्शन काटे जाने से जूनियर व प्राइमरी स्कूल को भी बिजल...