गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- ट्रांस हिंडन। पूर्वांचल कालिदास नवयुवक विकास समिति शालीमार गार्डन में जर्जर डबल टंकी को ध्वस्त करने के कार्य को जल्द पूरा करने की मांग की है। जिलाधिकारी कार्यालय में समिति के पदाधिकारी व महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन दिया। समिति के अध्यक्ष अशोक शाह ने बताया कि लगभग चार माह पूर्व काम शुरू हुआ था। मगर काम की रफ्तार धीमी रही और अभी तक 20 फीसदी ही काम पूरा हो पाया है। जिस पार्क में डबल टंकी है, उसी में आसपास के बड़ी संख्या में लोग छठ पर्व मनाते हैं। यही रफ्तार रही तो आने वाले समय में छठ पर्व कहां मनाएंगे। पूर्व में नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत दी थी तो आश्वासन मिला था, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ा। ऊषा पांडे, अर्चना सिंह, गायत्री देवी, पूनम सिंह, राधा देवी, रीना पांडे, कंचन सिंह, रेणु राय, दीपक कुमार, शशिरंजन सिं...