फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- फरीदाबाद। सेक्टर-10 ब्लॉक-डी-2 में पुरानी जर्जर पानी की टंकी हटवाने पर ब्लॉकवासियों ने आरडब्ल्यूए के प्रधान जगदीश सिंह नैन व पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बीसला,वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ को उनके इस सराहनीय काम के लिये शुभकामनाएं एवं आभार जताया। इस टंकी को नगर निगम फरीदाबाद से तुड़वाने के लिए आरडब्ल्यूए की कार्यकारिणी द्वारा भरसक प्रयास किए गए। और उनके इसी प्रयासों के चलते जो पानी की टंकी काफी जर्जर हालत में थी और जिसके किसी भी समय गिरने व उससे कोई बड़ा हादसा होने व आस-पास स्थित मकानो पर गिरने का खतरा बना हुआ था। ब्लॉक डी-2 के महासचिव इंजीनियर अनूप वशिष्ठ ने कहा कि यह टैंकी तरीकबन 55-60 साल पुरानी थी और अब किसी लायक ना थी जो इस टैंकी निर्माण नया डी०एल०एफ० बसने से पूर्व किया गया था। -- समाप्त

हिंदी हिन्दुस्तान की स...