पटना, अप्रैल 15 -- बाढ़ के सकसोहरा बाजार में स्थित जर्जर करकट की झोपड़ी धराशाई हो जाने के कारण उसके मलबे के नीचे दबकर मोहम्मद शाहबाज 15 माह की मौत हो गई। वह एक अन्य बच्चा जख्मी हो गया। जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया है। इस संबंध में परिजन मोहम्मद इकबाल ने बताया कि रविवार की रात को सभी झोपड़ी में सो रहे थे। इसी दौरान टीन का करकट सहित झोपड़ी गिर पड़ी। इसके नीचे दोनों बच्चे दब गए। बच्चे अपने ननिहाल में रह रहे थे। बाकी लोगों को हल्की छोटे आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...