गाजीपुर, फरवरी 15 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील से सटे भदौरा ब्लाक के बाल विकास परियोजना कार्यालय का जर्जर आवास और गोदाम की मरम्मत के लिए शनिवार को जेई ने भवन की नापी की। इस दौरान जेई दूधनाथ ने बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय का गोदाम जर्जर हो चुका है। जर्जर भवन की नापी की जा रही है। नापी करके इसकी व्याख्या संबंधित अधिकारी को भेजी जाएगी। शासन से पैसा आवंटन होने पर काम किया जाएगा। भवन जर्जर हो चुका है एवं छत की सरिया दिखाई दे रही है। भवन और गोदाम इतना पुराना है की कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकता है। वहीं भवन में पुष्टाहार रखने में परेशानी हो रही है। वही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बैठने की जगह ना होने की वजह से उन्हें ब्लॉक परिसर में लगे बरगद के पेड़ के नीचे बैठने को मजबूर होना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...