बांका, सितम्बर 24 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। रविवार को हिन्दुस्तान अख़बार क़े बोलो बांका में प्रमुखता से प्रकाशित खबर जान हथेली पर लेकर पार करते है गहिरा नदी हमेशा रहता है खतरा की खबर प्रकाशित होने क़े साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा संज्ञान लेते हुए मंगलवार को बाराहाट क़े कनीय अभियंता सदानंद यादव क़े द्वारा जर्जर पुल व स्थल निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण करने पहुंचे बाराहाट में ग्रामीण कार्य विभाग क़े कार्यरत कनीय अभियंता सदानंद यादव ने बताया की विभागीय निर्देश क़े आलोक में जर्ज़र पुल व स्थल का निरीक्षण किये जाने क़े साथ ही पुल का नापी भी किया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए पुल की सम्पूर्ण जानकारी ली गयी। जिसके बाद निरीक्षण का रिपोर्ट ग्रामीण कार्य विभाग को सोपी जाएगी। जिसके बाद विभाग द्वारा यह रिपोर्ट जिला संचालन समिति क...