हापुड़, अक्टूबर 2 -- नगर के मोहल्ला शुक्लान जटपुरा रोड चौपला पर सड़क किनारे जर्जर बिजली खंभा खड़ा हुआ है। जिससे हादसे का डर रहता है। स्थानीय लोगों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से जर्जर खंभे को बदलवाने की मांग की है। वेद प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि यह चौपला 24 घंटे चलता है। प्रतिदिन हजारों लोग इससे आवागमन करते है। लंबे समय से खंभा जर्जर हालत में है। जिससे कभी भी हादसा होने का डर लगा रहता है। इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई है, लेकिन समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही जर्जर खंभे के स्थान पर दूसरा खंभा नहीं लगाया तो ऊर्जा निगम के अधिकारियों के खिलाफ संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों और मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...